जैवलिन में नीरज चोपडा ने जीता गोल्ड
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और स्वर्णिम सफलता मिली है। भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है। ओलंपकि खेलों में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार कोई पदक अपने नाम किया है और भारत ने गोल्ड मेडल से अपना खाता खोला है और ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
इस तरह भारत ने मैडल टैली में अपनी स्थिति को काफी मजबूत किया है। भारत अब तक 1 गोल्ड, दो सिल्वर व चार कांस्य पदक जीत चुका है। शनिवार को नीरज से काफी उम्मीद थी। सवा करोड लोगों की उम्मीद उस पर टिकी हुई थी । नीरज ने देश के सवा करोड जनता को उदास नहीं करते शानदार तरीके से गोल्ड मैडल पदक जीत कर इतिहास रच दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी साथ ही एक पंचकुला में एक स्पोट्र्स एकेडमी बनाई जाएगी जिसका इंचार्ज नीरज चोपड़ा को बनाया जाएगा। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment