New Delhi -कोरोना काल में लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन को ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं। नेट बैंकिंग, क्यूआर कोड व क्रेेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी एक तो आसान है साथ ही यह सुरक्षित भी है। आजकल ज्यादातर दुकानदार डिजिटल तरीके से पेमेंट ले रहे हैं। इस तरीके से पेमेंट लेने के बाद दुकानदारों को एक तो पैसों का हिसाब किताब रखने में आसानी होती है साथ ही उन्हें अपने पास ज्यादा कैश रखे होने का डर भी नहीं होता।
दरअसल आजकल लोग ज्यादा कैश अपने साथ नहीं रखते। लोग चाहते हैं हर दुकान पर उनके मोबाइल या डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो जाए। हालांकि दुकानदार अपने पास क्यूआर कोड के पेमेंट का ऑप्शन तो रखने लगे हैं, लेकिन कार्ड स्वाइप मशीन न होने के कारण ज्यादातर ग्राहक परेशान होते हैं। दरअसल कार्ड स्वाइप मशीनों पर मंथली चार्ज लगने के कारण दुकानदार इन्हें रखने से बचते हैं, लेकिन अब दुकानदारों की इस परेशानी का हल डिजिटल पेमेंट कंपनी Mswipe ने निकाल लिया है। इसके साथ ही कंपनी दुकानदारों को कमाई का मौका भी दे रही है।
No comments:
Post a Comment