Meerut। भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 73वें दिन सिवाया टोल प्लाजा मेरठ पर जारी रहा ।आज सिवाया टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन मेरठ के तमाम पदाधिकारीयो ने 5 सितम्बर को मुजफ्फरनगर मे होने वाली महापंचायत व साप्ताहिक लॉकडाउन के विषय मे चर्चा की । भाकियू मेरठ के पुर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया की भारतीय किसान यूनियन मेरठ रात दिन जिले के ग्रामो में पंचायत आयोजित कर 5 सितम्बर मुजफ्फरनगर महापंचायत मे सहभागिता का आह्वान कर रही है और जिस हिसाब से ग्रामीणो का सहयोग मिल रहा उस हिसाब से मेरठ से 2 लाख किसान महापंचायत मे शामिल होने का अनुमान उजागर हो रहा है । भाकियू मेरठ के पुर्व मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने बताया की योगी सरकार सत्ता सुख मे इस कदर मदहोश हो चुकी है की उसे उत्तर प्रदेश की जनता की परेशानीयां भी दिखाई नही दे रही है । कोरोनाकाल की तीसरी लहर आने को तैयार बैठी है और सरकार ने अभी तक छोटे बड़े सभी व्यापारी मजदूरो, ठेले खोमचे वालो की दिन पे दिन खराब होती दशा पर कोई राहत कार्य नही किया है । आज जब कोरोना केस ना के बराबर है तब भी सप्ताह मे दो दिन का लाॅकडाउन लागू है जिससे सभी तरह का व्यापारी वर्ग माह मे केवल 22 दिन ही व्यापार कर पा रहा है जबकि उसे दुकान का किराया ,बिजली का बिल, कर्मचारी की तनख्वाह पुरे महीने की देनी पड़ती है । ऐसा कौनसा मंगल ग्रह का फार्मूला है जिससे सरकार कोरोना को सप्ताह मे 5 दिन तो अपने पिटारे में रखती है और 2 दिन के लिए आजाद छोड़ देती है । जनता को समझना होगा की ये सरकार अनेको हथकंडे अपनाकर देश की जनता को आर्थिक रूप से दिवालिया करने की ओर काम कर रही है ताकि जनता हर हाल मे केवल अपने परिवार का पेट भरने के सिवा कुछ ना कर पाये और भविष्य में जब लोकतंत्र पर कब्जा किया जाये तो जनता विरोध की स्तिथि में न रह पाये । इस पर जनता को मिलकर आवाज उठानी चाहिए कि जिस पिटारे मे सरकार कोरोना को 5 दिन तक रखती है उसी पिटारे में सरकार बाकि के 2 दिन भी कोरोना को रखे ताकि प्रदेश का छोटा बड़ा व्यापारी लम्बे लाॅकडाउन व साप्ताहिक लॉकडाउन के जंजाल से निकलकर अपनी बिगड़ी परिस्तिथियो को सुधार कर खुद को आगामी लाॅकडाउन के लिए तैयार कर सके । आज सिवाया टोल के धरने में मुख्य रूप से विनोद जिटोली, बबलू जिटोली, निशांत त्यागी, मास्टर जगसोरंन, देवेन्द्र पवरसा, तेजपाल शादीपुर, लव भराला, सोनू इकडी, ओमदत्त शर्मा, सुन्दर सिंह, किशोर कुमार, आदि की सहभागिता रही ।
No comments:
Post a Comment