25 अगस्त को होने वाले धरने में शामिल हो सभी शिक्षक

मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ की एक आवश्यक बैठक शांता स्मारक कन्या इंटर कॉलेज मेरठ में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेम सिंह पुंडीर उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता मंडलीय संरक्षक श्री महेश कुमार त्यागी और संचालन श्री महेश चंद शर्मा जिला मंत्री ने किया बैठक के प्रमुख विचारणीय बिन्दु शिक्षक साथियों के एनपीएस लेजर को जनपद के सभी कॉलेज से अविलंब तैयार करा कर  जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ कार्यालय को प्रेषित कराया जायेगा । सदस्यता अभियान को शीघ्र पूर्ण किया जाना और आगामी 25 अगस्त 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मेरठ पर आयोजित होने वाले धरने में जनपद के सभी शिक्षकों की अधिक संख्या मे सहभागिता होना। इन प्रमुख विचार बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा  ने सभी शिक्षक साथियों से अनुरोध किया अपने -अपने क्षेत्र के विद्यालयों में संपर्क कर शीघ्र एनपीएस शिक्षकों का लेजर तैयार करा कर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजवाए जिससे एनपीएस खाताधारको का अद्यतन धनराशि अपडेट कराया जा सके। जिला मंत्री महेश चंद्र शर्मा ने बैठक में प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री हेम सिंह पुंडीर को अवगत कराया कि मेरठ जनपद में गत वित्तीय वर्ष के लगभग 58 कालेजों के नवनियुक्त शिक्षकों का भौतिक सत्यापन ना होने के कारण या भौतिक सत्यापन विलंब से होने के कारण फरवरी माह का वेतन लंबित होने पर अभी तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मेरठ से शिक्षकों को भुगतान नहीं हुआ है। मंडलीय अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा और मंडल मंत्री डॉ0 सत्यप्रकास शर्मा ने आगामी 25 अगस्त 2021को जिला विद्यालय निरीक्षक  मेरठ कार्यालय पर आयोजित होने वाले धरने में जनपद के सभी शिक्षकों को सम्मिलित होने पर जोर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री हेम सिंह पुंडीर ने कहां की संगठन की उपलब्धि शिक्षकों की एकता में ही निहित हैं। संगठन ने आज तक जो भी उपलब्धि अर्जित की है वह शिक्षकों के एकता और संघर्ष के बदौलत प्राप्त किया गया है। यह एकता और संघर्ष आगामी 25 अगस्त 2021 को प्रदेश के सभी जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित होने वाले धरने के माध्यम से व्यक्त किया जाएगा। निश्चित ही मेरठ में जो स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा जी की कर्मभूमि रही है निश्चय ही आप सभी शिक्षक साथी मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी एकता को प्रदर्शित करेंगे। बैठक में दीपक शर्मा ,केडी शुक्ला, राजेश कुमार शर्मा ,उपेंद्र पुलत्सय, राजकुमार राणा, रामसिंह, प्रबोध तिवारी ,उपेंद्र शर्मा ,प्रदेशीय मंत्री रेखा शर्मा, श्रीमती बीना त्यागी , दीप्ति राघव,संजीव सिंह, मदन पाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts