मेरठ। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती के लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। कोविड नियमों का पालन करते हुए जनपद में अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके लिए शासन द्वारा भी निर्देशित किया गया है। जनपद में आंगनबाड़ी व सहायिका के 383 पद रिक्त चल रहे हैं। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 2012 से पद खाली चल रहे हैं। लॉकडाउन के बाद आर्थिक समस्या को देखते हुए शासन इन पदों पर भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं। जिले में 2076 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। हर केंद्र पर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री और एक सहायिक की तैनाती होती है। इनकी जिम्मेदारी नौनिहालों की देखभाल के साथ शुरुआती शिक्षा देना भी है। जिले में काफी समय से 202 आंगनबाड़ी और 181 सहायिका के पद रिक्त हैं। जिलाधिकारी की देखरेख में गठित समिति को भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई थी। चयन समिति में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य शामिल रहेंगे। डीपीओ विनीत कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उम्मीद है कि अगस्त तक महिलाओं को कार्यभार सौंप दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment