मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन अपनी बहन राइमा सेन के नक्शे कदम पर हैं। जी हां! रिया ने भी अपना एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह काफी बोल्ड और सेक्सी लग रही हैं। इस्टांग्राम पर डाली गयी फोटों युवाओं द्वारा काफी प्रंसद की जा रही है।
बता दें कि रिया सेन हमेशा ही अपने सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं । रिया भले ही इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो बेहद एक्टिव रहती हैं। आए दिन कातिल तस्वीरें शेयर करते रहती हैं। रिया सेन का सिजलिंग अवतार देखकर उनके चाहने वाले दिवाने हो गये हैं। फोटो में रिया ब्लैक बॉडी शेप वियर टॉप पहने हुए दिलकश पोज रही हैं। फोटो में वह खुले रेशमी बाल और चेहरे पर न्यूड मेकअप में उनकी नशीली आंखे को देखते ही बन रहा है। हर अदा में वह बेहद कातिलाना है। उनकी यह फोटो देखकर उनके चाहने वाली हॉर्ट इमोजी और फायर इमोजी से उनकी तारीफ कर रहे हैं।इस फोटो के अलावा रिया ने अपनी एक और बोल्ड फोटो शेयर की हैं जिसमें वह लाइट पिंक ब्राउन ब्रा पहने दिख रही हैं। फोटो में वह बेहद सिजलिंग और मस्त लग रही हैं। रिया की इस सल्टरी पोज ने हर युवा धडकनों को बढ़ा दे।
कैमरे के सामने पोज देती रिया का अंदाज बेहद ही कातिलाना है। एक दूसरी फोटो में रिया ब्लैक पर्दे के पीछे हॉट पोज देती दिख रही हैं। उनकी यह फोटो लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है।प्रोफेनशल लाइफ की बात करें तो रिया सेन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना फिल्मी सफर शुरू किया। उनकी पहली फिल्म 1991 में रिलीज हुई फिल्म विशकन्या थी। इसके बाद साल 1999 में बतौर लीड एक्ट्रेस रिया सेन तमिल फिल्म श्ताज महल में नजर आई थीं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर रिया की पहली हिंदी फिल्म स्टाइल थी। रिया ने हिंदी की साथ, बंगाली, तमिल, मलयालम, तेलुगू और उड़िया फिल्मों में भी काम किया है। रिया सेन आखिरी बार साल 2017 में फिल्म लोनली गर्ल में नजर आई थीं, इस फिल्म के बाद रिया ने कुछ वेब सीरीज में काम किया और अब उन्होंने इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूरी बना ली ।
No comments:
Post a Comment