लखनऊ।उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल को बनाया गया है। बुधवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन नामों में से मुकुल गोयल को चुन लिया है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर [ अब शामली]  जिले के रहने वाले हैं।  मुकुल गोयल बीएसएफ के एडीशनल डीजी आपरेशन्स के पद पर कार्यरत थे ।  मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। वह कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं।
मुकुल ने आईआईटी की पढ़ाई खडगपुर से की और वर्ष 1987 में वह भारतीय पुलिस सेवा में आए। मुकुल गोयल मेरठ में कप्तान और डीआइजी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। पांच मई, 2002 से 24 सितंबर, 2003 तक वे मेरठ के एसएसपी रहे। प्रमोट होकर यहीं डीआईजी बने। छह महीने बाद उनका तबादला हो गया था।
दिल्ली में मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में अगले डीजीपी को लेकर तीन अधिकारियों का पैनल तय कर दिया था। नए डीजीपी की रेस में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईपीएस मुकुल गोयल सबसे आगे थे।  इनके अलावा इसी बैच के आईपीएस तथा वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू डा. आरपी सिंह का भी नाम शामिल था। दोनों अफसरों ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी आज 30 जून को रिटायर हो गए। रिटायरमेंट के साथ ही उन्होंने अपना चार्ज छोड़ दिया था। एचसी अवस्थी ने यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी का चार्ज सौंपा था।
मुकुल गोयल मुज़फ्फरनगर के मूल निवासी है ,उनका परिवार नयी मंडी की भरतिया कॉलोनी में रहता है,उनकी माता जी यहीं निवास करती है. मुज़फ्फरनगर के किसी अफसर को यूपी पुलिस में पहली बार इतना बड़ा पद मिला है।  इससे पहले के पी रघुवंशी महाराष्ट्र पुलिस  में शीर्ष स्तर पर पहुंचे थे। इस समय वे बीएसएफ में एडीजी है जहाँ कार्यभार छोड़ने दिल्ली चले गए है एक दो दिन बाद आकर वे डीजीपी का चार्ज ग्रहण करेंगे। 
अपर मुख्य सचिव 'गृह' अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वे वर्तमान में भारत सरकार में एडीशनल डी.जी.ऑपरेशन, बीएसएफ के पद पर तैनात हैं।
नवनियुक्ति ​डीजीपी मुकल गोयल मूलरुप से उत्तर प्रदेश में जनपद शामली के मोहल्ला लाजपतराय शिवमूर्ति निवासी है लेकिन उनका परिवार मुज़फ्फरनगर के नयी मंडी इलाके में रहता है। मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर उनके  पैतृक आवास  शामली में खुशी का माहौल है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts