पिथौरागढ़: उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट के बडोली में गर्मी से बचने के लिए सरयू नदी में नहाने गए 8 बच्चे डूब गए। किसी तरह तीन बच्चों को किसी तरह सुरक्षित बचा लिया जबकि पांच बच्चों की तेज धारा में डूबने से मौत हो गई। 
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आठ बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे. इस दौरान तेज बहाव के कारण सभी बच्चे नदी में डूबने लगे। बच्चों के नदी में डूबने की आवाज सुनकर ग्रामीण बच्चों को बचाने दौड़ पड़े।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांच बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तीनों बच्चों को नदी से सकुशल बाहर निकाला।
लोगों ने डूबे हुए पांचों बच्चों के शवों को भी नदी से बाहर निकाल लिया है। घटना बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है। नदी में डूबने वालों बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है।

1.रवींद्र कुमार पुत्र गोकुल राम 15 वर्ष ग्राम धौलाईजर कुणा
2.साहिल कुमार पुत्र पूरन राम 16 वर्ष 
3.पियूष कुमार पुत्र कृष्ण राम 15वर्ष
4.मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 17 वर्ष सिमाली गणाई
5.राजेश कुमार पुत्र खीमराम उम्र16 वर्ष  गैनार हाल निवासी सिमाली गणाई

No comments:

Post a Comment

Popular Posts