मेरठ। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में  केन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्र्तगत न्यूनतम  समर्थन मूल्य योजना के तहत गेंहू क्रय की जो योजना 15 जून तक है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्द्रर पाल सिंह ने इस योजना की तिथि आगामी 30जून तक बढाने के  लिये प्रदेश के मुख्य मंत्री मांग की है।
मुख्य मंत्री को लिखे पत्र में उन्होनेंं बताया है कि यह योजना गत 9 मार्च 2021 से लागू है। जिससे किसानों योजना का लाभ मिल सके। लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण तथा किसानों की खरीफ फसल एवं गन्ना फसल की तैयारी भी साथ साथ होने के कारण  मेरठ व बागपत के सभी किसानों द्वारा अभी तक योजना का लाभ नहीं ले पाये है। ऐसी स्थिति में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेरठ व बागपत में इस योजना केा १५ जून से बढा कर ३०
जून  कर दिया जाए। जिससे  दोनो जिलों के किसान योजना का लाभ उठा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts