भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उमरिया जिले में शव वाहन न मिलने पर मृतक के शव को बाइक पर लादकर ले जाने पर संज्ञान लिया है। उक्त मामले में आयोग ने अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय भोपाल तथा कलेक्टर एवं सीएमएचओ उमारिया से दिनांक 22.05.2021 तक प्रतिवेदन तलब किया है।
मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के पतौर गांव निवासी सहजन कोल को पेट दर्द होने पर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। लेकिन शव को ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस या शव वाहन उपलब्ध नहीं था। मजबूरी में मृतक के परिजन उसके शव को बाइक पर ही बांधकर ले गए। इससे संबंधित समाचार मीडिया में आने पर आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts