मेरठ। प्रदेश में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के एक के बाद एक महानगरों में दौरे के बाद कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। मेरठ में लखनऊ से भी ज्‍यादा यानी प्रदेश में सबसे ज्‍यादा मरीज मिल रहे हैं। हर दिन बढ़ते संक्रमण से जनपद की हाल बेहाल हो गई है। हालाकि यहां भी संक्रमण दर में गिरावट आई है, लेकिन मौत के दर में बढ़ोत्‍तरी के साथ ही अस्‍पतालों की अव्‍यवस्‍था भी सामने आई है। इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ का मेरठ में दौरान कल दो बजे होना तय किया गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ मेरठ समेत नोएडा और गाजियाबाद का भी दौरा कर सकते हैं। सीएमओ अखिलेश मोहन ने इसकी पुष्टि की है।
वाराणसी, अलीगढ़, मुरादाबाद जैसे शहरों का दौरान करने के बाद यूपी के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी आदित्‍यनाथ मेरठ आने वाले हैं। सीएमओ अखिलेश मोहन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सीएम दो बजे शहर में आएंगे। वे यहां पर मेडिकल कालेज की स्थिति का जायजा ले सकते हैं। साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों की बैठक ले सकते हैं। इसके अलावा शहर में लाकडाउन की स्थिति व सुरक्षा को लेकर हो रही लापरवाही पर भी पुलिस प्रशासन की बैठक कर सकते हैं। अस्‍पतालों की अव्‍यवस्‍था पर भी क्‍लास लगा सकते हैं। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ आ चुके हैं, जिनके आगमन के बाद अस्‍पतालों व इलाज संबंधी कई शिकायतें भी मिली थी। जिस कारण उन्‍होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिया था।
सुरक्षा व्‍यवस्‍था में जुटा प्रशासन
सीएम के आने की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसे लेकर शहर में जगह-जगह पर पुलिस की निगरानी जारी हो गई है। साथ ही कई जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू नियम का पालन कराने के लिए प्रशासन जुट गई है। पुलिस अधिकारी सीएम के कल के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गए हैं।
शहर के साथ-साथ आसपास के जिलों में बढ़ रहे मरीज

कोरोना का कहर केवल मेरठ में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी बढ़ गया है। संक्रमण दर में भले ही गिरावट हुई हो लेकिन मेरठ के बाद पश्चिमी उप्र में सबसे ज्‍यादा मामले सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में आ रहे हैं। इसके साथ बुलंदशहर में कोरोना का कहर जारी है। मेरठ के गांवों में तो कोरोना व बुखार से मौते भी हो रही है। बता दें कि पूर्व में एक महीने में 50 तो दूसरे गांव में 11 व तीसरे गांव में 25 की मौत का मामला सामने आ चुका है।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts