बीजेपी विधायक ने लगाया गंभीर आरोप


गाजियाबाद - लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि जिले के एडीएम सिटी ऑक्सीजन की कालाबाजारी में शामिल है, और ऑक्सीजन गैस को दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं। इसकी वजह से लोनी में ऑक्सीजन की कमी हो गई है और हाल ही में एक व्यक्ति की मौत हो गई। विधायक ने आरोप लगाया है कि एडीएम पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। विधायक का यह भी आरोप है कि एडीएम की वजह से ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है। इस मामले में बाकायदा विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सभी आरोप लगाए। उन्होंने कुछ वीडियो भी जारी किए। जिसमें कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध रूप से ऑक्सीजन देने की बात करते हुए सुना देखा जा सकता है। इन वीडियो से जाहिर किया गया है कि यह वही लोग हैं, जो दिल्ली में ऑक्सीजन भेजे जाने की बात कर रहे हैं।
वहीं मामले में जब एडीएम सिटी से बात की गई,तो उन्होंने आरोपों से इंकार किया। उन्होंने कहा जहां सीएमओ कहते हैं, वहीं पर ऑक्सीजन सप्लाई भेजी जाती है। लोनी में अगर कोविड-19 अस्पताल नहीं है, तो वहां नहीं भेजी जाएगी, अगर है तो भेजी जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts