हर गांव में हो रही 20 से ज्यादा मौत
मुजफ्फरनगर। पीछे साल जब कोरोनावायरस की पहली लहर ने तबाही मचाई, तो शहरों में कोहराम ज्यादा दिखाई दिया। लेकिन दूसरी लहर में वायरस गांव में तबाही मचा रही है वही बड़ी ग्रामीण आबादी अदृष दुश्मन की चपेट में आ गई। ग्रामीण इलाकों में 20 से ज्यादा मौतें संक्रमण व बीमारी से हो रही है।
आपको बता दें कि सदर तहसील इलाके के रोहाना खुर्द व रोहाना कला दो गांव हैं जिसमें 10 हजार से ऊपर की आबादी है, लेकिन कोरोना काल के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में मौतों का सिलसिला बादस्तूर जारी है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद से अब तक दोनों गांव रोहाना खुर्द व रोहाना कला में 31 मौतें बीमारी व कोरोना से हो चुकी है, दोनों गावो में हो रही मौतों में अब तक 19 साल से लेकर 90 साल तक के व्यक्ति बीमारी और कोरोना से अपनी जंग हार चुका है, लगातार हो रही गांवो में मौतों से ग्रामीण कोरोना के ख़ौफ़ के साए में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर गांवों की सुध ना लेने का आरोप लगाने के साथ-साथ हो रही मौतों का कारण बताया, लगातार ग्रामीण इलाकों में हो रही बीमारी और कोरोना से मौतों को लेकर गांव की गलियां में सन्नाटा पसरा हुआ है।
No comments:
Post a Comment