मेरठ। केरेाना के तेजी से बढते संकम्रण को देखते हुए जागरूकता अभियान के  लिये  स्कूल व कालेज आगे आ रहे है। सोमवार को  भटीपुरा स्थित उमालोक कालेज  में नर्सिग व एजुकेशन विभाग के छात्र छात्राओं ने कोविड-19 टीकाकरण व कोविड 19 में सुरक्षा एव बचाव के लिये आसपास के गांवों में  जागरूकता अभियान चलाते हुए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों केा टीकाकरण कराने ,सोाशल डिस्टेंस व मास्क पहनने के लिये जारूक किया।
  जागरूकता अभियान भटीपुरा,  मेघराजपुर,माछरा ब्लॉक आदि सभी गांव में घर-घर जाकर कोविड -19 के नियमों का पालन करने ,उचित दूरी बनाए रखने व मास्क पहनने के लिये ग्रामीणों को जागरूक किया। इस छात्र छात्राओं ने उन्होने 45 साल से अधिक  उम्र के लोगों को कोविड से बचाव के  लिये  टीकाकरण कराने के लिये जागरूक किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से टीकाकरण का महत्व बताया क्यो जरूरी है टीकाकरण करना इसे नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया। नर्सिगविभाग की छात्राओं ने इस दौरान लोगों  को मास्क वितरिक किये। छात्र छात्राओं ने लोगों के मन में फैली भ्रात्रियों  को  दूर किया। कालेज के निदेशक  अभिनव भटनागर ने सभी शिक्षकों  व छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन  करते हुएकहा कि यदि हम स्वंय जागरूक होंगे और अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो  कोविड-19 इस जंग में कोरोना को हरा सकते है। भटीपुरा मुन्नी देवी ने अपने विचार रखते हुए  कहा कि टीकाकरण से उन्होनेें अनुभव किया  कि डरने आवश्यकता नहीं है। इस मौके पर कालेज की छात्रछात्राए व सचिव अंकित गुप्ता आािद मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts