बेगूसराय, 05 मार्च । जिले में बेखौफ अपराधियों का कहर लगातार जारी है। गुरुवार की रात भी बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव में एक आटा मिल संचालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल आटा मिल संचालक खम्हार गांव के सात आना टोला निवासी मणिकांत सिंह उर्फ रामबाबू है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एवं परिजनों ने बताया अपने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खम्हार कॉलेज के समीप आटा मिल चलाने वाले रामबाबू अपने मिल पर थे। इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें बाहर बुलाया और राजस्व कर्मचारी के पास मोहनपुर चलने का दबाव बनाने लगा। उन्होंने विरोध किया तो ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें वह मोहनपुर वाला से बचाओ का हल्ला करते हुए गांव की ओर भागे। लेकिन, पीठ में गोली लग जाने से गिरकर बेहोश हो गए। पुलिस का कहना है कि रामबाबू को आपसी विवाद में गोली मारी गई है। पुत्र के साथ भी विवाद की बात सामने आ रही है, सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जबकि घायल रामबाबू के पुत्र शशिकांत का कहना है कि सभी परिवार में छोटा-मोटा विवाद होते रहता है, कोई अपने पिता को गोली कैसे मार सकता है। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस गहनता से जांच करें तो मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts