भिवानी, 07 मार्च । भिवानी में पुलिस ने पैट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का सुराग लगा लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यारी में गद्दारी कर की गई इस तीन लाख 25 हजार रूपये की लूट में से पुलिस ने चार लुटेरों से को एक गाड़ी सहित गिरफ्तार कर एक लाख 27 हजार रूपये बरामद किए हैं। 
भिवानी में 10 व 11 जनवरी की रात लोहारू कस्बा में राजस्थान से लगते पिपली रोड़ स्थित पैट्रोल पंप पर तीन लाख 25 हज़ार रूपये की लूट हुई थी। पंप पर मौजूद सेल्समैन जयचंद ने शिकायत में बताया था कि 11-12 जनवरी की सुबह सवा एक बजे बोलेरो गाड़ी में चार व्यक्ति आए, जो तेज़धार हथियार, लाठी व डंडे लिए हुये थे। सेल्समैन ने बताया था कि इन लोगों ने पंप पर मौजूद उसे व उसके साथी से मारपीट कर तथा दोनों को कमरे में बंद कर तीन लाख 25 हज़ार रूपये लेकर फरार हो गए थे।
    सीआईए-2 इंचार्ज इंस्पेक्टर श्रीभगवान यादव ने बताया कि लूट की इस वारदात में शामिल पिपली निवासी राकेश व आनंद तथा लोहारू निवासी बलराम व अजय से बोलेरो गाड़ी व एक लाख 27 हज़ार रूपये बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी बलराम उसी पंप पर 14 साल से सफाई कर्मचारी था और लूट में भी शामिल था। श्रीभगवान ने बताया कि सभी लुटेरे नशे का आदि है और नशा करने के लिए ही पंप पर लूट की। उन्होंने कहा कि लूट में शामिल इनके दो साथी फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जाता है कि आरोपी बलराम पंप पर 14 साल से सफाईकर्मी का काम करते-करते पंप मालिक का सबसे वफ़ादार होने के साथ पारिवारिक सदस्य जैसा बन गया था, लेकिन नशे की लत ने उसकी सारी वफादारी व रिश्तों को भूला दिया और इसी नशे ने उसे लुटेरा बना कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts