नई दिल्ली, 22 फरवरी। पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर ईंधन पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करती है तो भी आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। 
 
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने कहा है कि लोग सरकार का चयन इसलिए करते हैं ताकि उनकी समस्याओं को समाधान हो सके लेकिन वर्तमान में स्थिति उलटी है। यहां सरकार नित नये कर लगाकर लोगों का बोझ बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से आग्रह है कि ईंधन की कीमतों में तत्काल कमी कर किसान, गरीबों और आम आदमी को राहत दें। 


:

No comments:

Post a Comment

Popular Posts