मेरठ, 08 फरवरी । सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया। अधमरे हालत में छात्र को देखकर परिजन आग-बबूला हो गए। परिजनों का कहना है कि किसी बात पर उसने कक्षा में हंस दिया था। परिजन सोमवार को छात्र के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसके बाद प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। रोहटा रोड सरस्वती विहार निवासी कुलदीप त्यागी के अनुसार, उनका बेटा विशु वेस्ट एंड रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। कुलदीप का आरोप है कि 05 फरवरी को स्कूल के शिक्षक संदीप गोयल ने उनके बेटे विशु की बेरहमी से पिटाई कर डाली। विशु का कसूर सिर्फ इतना था कि वह शिक्षक की किसी बात पर कक्षा में हंस दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गई है, लेकिन आरोपित शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ने अजय साहनी ने सदर थाना पुलिस को मामले में जांच करके कार्रवाई केआदेश दिए।
No comments:
Post a Comment