मेरठ। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अभी तक कक्षा छह से आठ तक स्कूल खोलने को लेकर दिशा-निर्देश, समय आदि जारी नहीं हुआ था लेकिन शुक्रवार को इस संबंध में डीआईओएस गिरजेश चौधरी ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि कोविड की गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल आज से खोले जाएंगे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर को अनिवार्य किया गया है। बेसिक शिक्षा और पब्लिक स्कूलों में शुक्रवार को स्कूल खुलने का तीसरा दिन रहा। अधिकांश स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक में अलग-अलग कक्षाओं को बुलाया गया। आज से शुरू हो रहे यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की प्रयोगात्मक परीक्षा का पहला चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया। दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा आज से शुरू होगी। मेरठ परिक्षेत्र में पहले चरण में आगरा और सहारनपुर मंडल के जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। दूसरे चरण में मेरठ और अलीगढ़ मंडल के 10 जिलों की प्रयोगात्मक परीक्षा शनिवार से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी। मेरठ जिले में बने 256 केंद्र यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले चार मंडलों के 17 जिलों में कुल 3914 विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा होनी है। इनमें से आगरा और सहारनपुर मंडल के सात जिलों में बने 1831 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा हो चुकी हैं। इस बाबत 1392 परीक्षक नियुक्त हुए थे। अब दूसरे चरण में मेरठ और अलीगढ़ मंडल के 10 जिलों में 1511 प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र हैं जहां शनिवार या सोमवार से परीक्षकों का पहुंचना शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment