मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में बृहस्पतिवार की सुबह क्षेत्रवासियों ने पानी की टंकी में जहर मिलाने का आरोप लगाते हुए एक महिला को धर दबोचा। इस दौरान महिला के साथ मौजूद दो युवक बाइक से फरार हो गए। महिला ने बताया कि युवक उसे दो हजार रुपये का लालच देकर साथ में लाए थे। बाद में क्षेत्रवासियों ने महिला को छोड़ दिया। दरअसल, बृहस्पतिवार की सुबह शेरगढ़ी स्थित पानी की टंकी वाले पार्क में एक महिला और दो युवक बैठे हुए थे। तीनों की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए क्षेत्र के कुछ युवकों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। क्षेत्रवासियों ने महिला और दोनों युवकों पर पानी की टंकी में जहर मिलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। क्षेत्र के लोगों ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मूल रूप से गोरखपुर की निवासी है। फिलहाल वह सिटी स्टेशन पर रहती है और भीख मांग कर अपना गुजारा करती है। महिला ने बताया कि शंकर नाम का एक युवक अपने एक साथी के साथ उससे मिला था। दोनों युवक उसे दो हजार रुपये का लालच देकर अपने साथ लाए थे। युवकों का कहना था कि तुम सिर्फ बैठी रहना। युवकों के पास एक सोने की चेन भी थी जिसे वह महिला को दिखा रहे थे। काफी देर चले हंगामे और पूछताछ के बाद क्षेत्र के लोगों ने महिला को छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment