मेरठ।एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने पहले से स्थानांतरित 35 सब इंस्पेक्टरों को शुक्रवार को कार्यमुक्त कर दिया। यह सब इंस्पेक्टर अब एक-दो दिन में दूसरे जनपदों में पहुंचकर आमद दर्ज कराएंगे। पिछले 12 साल से मेरठ रेंज में जमे सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह, मुकेश कुमार, तेजवीर सिंह, विजय शर्मा व शिवध्यान को सहारनपुर रेंज में भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा, ब्रहम सिंह, गुलशन कुमार, जितेंद्र सिंह, महेंद्र शर्मा, महेश राणा, मुकेश कुमार, महेश शर्मा को गाजियाबाद भेजा गया है। दिनेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, मनोज कुमार, पिंकी कुमार, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, राजवीर सिंह, राहुल कुमार, सर्वेश कुमार, सुनील कुमार, श्रीपाल, सुनीत सिंह, विजय प्रताप व विजय कुमार को बुलंदशहर स्थानांतरित किया है। हापुड़ में दो, बागपत में पांच दरोगा भेजे गए हैं। इन सभी सब इंस्पेक्टरों के तबादले पूर्व में ही हो गए थे। एसएसपी अजय साहनी ने तारीख तय करते हुए सभी को शुक्रवार को कार्यमुक्त कर दिया।
No comments:
Post a Comment