,



सहारनपुर। सहारनपूर में डीजे को लेकर बवाल में मारपीट की घटना सामने आई है। बवालमंढे में बजाए जा रहे डीजे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुई। इसमें दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए। घायलों को ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है। मारपीट की यह घटना मंगलवार की देर रात गांव लखनौती में घटित हुई। इस हंगामे में लाठी डंड़े और धारधार हथियार चलने की बात भी सामने आई है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

गांव निवासी अनिल कश्यप के यहां लड़के के मंढा कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। दूसरे समुदाय के पड़ौसियों फारुख आदि ने उन्हें देर रात का हवाला देते हुए डीजे बंद करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में काफी देर तक लाठी डंडे व धारदार हथियार चले । जिसमें दोनों पक्षों के समीर, अशरफ, फारुख, समीन, माफी, आसिफ, वीरेंद्र, बबली,कन्टू, मनीष, बल्लू, सुनील, सोनी घायल हो गए।मारपीट की इस घटना को गांव के लोगों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। मारपीट में घायल लोगों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से घायलों को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts