मिलकर करेंगे ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड’ लाॅन्च - नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड लाॅन्च करने के लिए किया गठबंधन
नई दिल्ली (भारत)। भारत की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड और देश के अग्रणी डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफाॅर्म पेटीएम ने भारत के नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड को लाॅन्च करने के लिए गठबंधन किया है। यह कार्ड दो वैरिएंट ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड’ और ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट’ में उपलब्ध होगा। इस प्रोडक्ट को वीजा प्लेटफाॅर्म पर लाॅन्च किया गया है। पेटीएम एसबीआई कार्डधारक को एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप और उनके पेटीएम ऐप दोनों पर उपलब्ध स्मार्ट वन टैप फीचर के माध्यम से अपने कार्ड पर नियंत्रण रखने का अधिकार होगा। पेटीएम एसबीआई कार्ड इंस्टैंट वन-टच सेवाओं से लैस होंगे, जैसेकि आॅनलाइन लेनदेन के लिए कार्ड को ब्लाॅकध्अनब्लाॅक करना, नुकसान की स्थिति में कार्ड को ब्लाॅक करना, डुप्लिकेट कार्ड जारी करना और बकाया क्रेडिट-सीमा देखना। इसमें जरूरत न होने पर संपर्क रहित भुगतान या अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए कार्ड को स्विच आॅफ करके धोखाधड़ी से बचने के लिए उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा करने का विकल्प भी मिलेगा। पेटीएम ऐप खर्चों का आकलन करने और भविष्य में स्मार्ट तरीके से खर्च करने में मदद करने के लिए एक पर्सनलाइज्ड स्पेन्ड एनालाइजर (व्यक्ति खर्च विश्लेषक) के साथ आएगा। पेटीएम उपयोगकर्ता 1 मिनट से भी कम समय में पेटीएम ऐप से कार्ड के लिए अपनी रजिस्टर कर सकते हैं। ग्राहक पेटीएम ऐप के जरिए फिल्मों की टिकट बुक करने, यात्रा की टिकट बुक करने और पेटीएम माॅल से खरीदारी करने पर ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट’ पर 5 प्रतिशत और ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड’ पर 3 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम ऐप पर ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड’ का उपयोग करने पर कार्डधारकों को 2 प्रतिशत कैशबैक मिलता है, जबकि अन्य जगहों पर 1ः कैशबैक मिलता है। चुनिंदा ग्राहकों के पास 1 नवंबर से पेटीएम ऐप पर लाइव होने वाली वेटलिस्ट में शामिल होकर कार्ड के लिए अर्ली एक्सेस पाने हेतु जल्दी आवेदन करने का मौका है। कार्ड वेलकम बेनिफिट के तहत 750 रुपये की पेटीएम फस्र्ट मेंबरशिप का लाभ मिलता है। इसके अलावा ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट’ भी कार्डधारकों को पहली बार उपयोग करने पर 750 रुपये का कैशबैक प्रदान करता है। एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ श्री अश्विनी कुमार तिवारी ने पेटीएम के साथ साझेदारी के बारे में कहा, “भारत में क्रेडिट कार्ड उद्योग की पहुंच अभी भी बहुत कम बनी हुई है। इसके अलावा वर्तमान परिदृश्य में सोशल डिस्टेंसिंग जीवन का एक तरीका है और कैशलेस भुगतान एक सुरक्षित विकल्प है। श्री भावेश गुप्ता (सीईओ - पेटीएम लेंडिंग) ने कहा, हमारे कार्ड वास्तव में भारत के इच्छुक युवाओं और विकसित पेशेवरों को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये कार्ड उन्हें पेटीएम ऐप के माध्यम से अपने खर्चों का प्रबंधन और विश्लेषण करके एक स्वस्थ वित्तीय जीवन का नेतृत्व करने में मदद करेंगे और अच्छी तरह से समझदारी भरा वित्तीय निर्णय लेंगे। वीजा के भारत और दक्षिण एशिया के ग्रुप कंट्री मैनेजर श्री टी आर रामचंद्रन ने कहा, “हम भारत में अपने दो मूल्यवान साझेदारों एसबीआई कार्ड और पेटीएम के साथ साझेदारी कर काफी खुश हैं और इस अनूठी पेशकश को बाजार में ला रहे हैं। ग्राहक ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड’ और ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट’ के लिए पेटीएम ऐप के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों कार्डों को क्रमशः 499 और 1499 रुपए के वार्षिक शुल्क पर लिया जा सकता है। ग्राहकों के पास पेटीएम ऐप पर दो रंग के वैरिएंट में से चुनने का विकल्प भी होगा।
No comments:
Post a Comment