शिक्षा के साथ कोविड-19 के अनुपालन की रिपोर्ट मांगी जा रही
मेरठ। अनलाक 5 के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के खुले स्कूलों में पढने वाले छात्र छात्रा को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये यूपी बोर्ड की ओर से प्रति दिन पठनपाठन व कोविड-19 के अनुपालन की रिपोर्ट यूपी बोर्ड की ओर से मांगी जा रही है। स्कूल 20 बिदुंओं पर जानकारी दे रहे है।
बता दें जिले में यूपी बोर्ड के स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई चल रही हैए वहीं सीबीएसई ओर आईसीएसई के स्कूल फिलहाल 10वीं व 12वीं के छात्र.छात्राओं को ही स्कूल बुला रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में मिली अब तक की सूचना के अनुसार जिले में 545 स्कूल खुल चुके हैं। बहुत स्कूलों ने अभी भी सूचना नहीं दी है, जबकि स्कूल खुलने की संख्या ज्यादा है। जिन 20 बिंदुओं पर सूचना मांगी जा रही है उनमें, मंडल का नाम, जिले का नाम, कुल विद्यालयों की संख्या, विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों की कुल संख्या, कक्षा 9 से 12वीं तक उपस्थित छात्रों की कुल संख्या, स्कूल परिसर में सभी स्थानों, फर्नीचर, उपकरणों, स्टेशनरी,प्रयोगशालाओं, रसोईघर, कैंटीन, पुस्तकालय आदि की अच्छी तरह सफाई एवं कीटाणु शोषण की व्यवस्था कितने विद्यालयों में कर ली गई है। शारीरिक दूरी के अनुसार विद्यालय में प्रथम पाली में कक्षा 9 10 व द्वितीय पाली में कक्षा 11- 12 के 50-50 फीसद छात्र छात्राओं को आमंत्रित करने व कक्षाओं में 6 फीट की दूरी के साथ शारीरिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था कितने विद्यालयों में कर ली गई है। प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर शारीरिक दूरी बनाए रखने एवं भीड़ प्रबंधन हेतु संकेतकों की व्यवस्था कितने विद्यालयों में कर ली गई है। हैंड वॉश के लिए साबुन व पानी की उपलब्धता कितने विद्यालयों में है। थर्मल स्कैनर एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता कितने विद्यालयों में है। कितने विद्यालयों में प्राथमिक उपचार के लिए अटेंडेंट, डॉक्टर, काउंसलर और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर लिया गया है। विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के लिए आकस्मिकता की स्थिति में अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था कितने स्कूलों में है। प्रयोग किए गए मास्क के लिए डस्टबिन की उपलब्धता कितने विद्यालयों ने की है। स्वच्छ पानी पीने के लिए कितने स्कूलों ने व्यवस्था की है। बालक बालिका के लिए अलग शौचालय एवं उनकी सफाई की व्यवस्था कितनी स्कूलों ने की है और छात्र छात्राओं को ले जाने के लिए परिवहन साधनों की व्यवस्था होने पर उनको प्रतिदिन सैनिटाइज करने की व्यवस्था कितने विद्यालयों ने की है। यह तमाम जानकारी हर दिन स्कूलों से मांगी जा रही है। इसके साथ ही जिले भर के स्कूलों को हर दिन को कोविड.19 से संबंधित रिपोर्ट भी दर्ज कराने को कहा गया हैए जिसमें किसी छात्र.छात्रा, शिक्षक, कर्मचारी में यदि कोविड.19 से संबंधित लक्षण दिखे या पॉजिटिव हो तो उसकी सूचना भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment