अब 30 जून 2021 तक बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकेंगें
मेरठ । कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी ने कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों को बेरोजगारी भत्ते के क्लेम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख डेडलाइन को बढ़ा दिया है। ईएसआईसी से रजिस्टर्ड जिन कर्मचारियों ने 24 मार्च 2020 के बाद से नौकरी गंवाई हैं, वे अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत तीन महीने की 50 प्रतिशत सैलरी पाने के हकदार हैं। ऐसे कर्मचारी अब 30 जून 2021 तक बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकेंगे।
बतादें केंद्र सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवाने वाले ईएसआईसी से रजिस्टर्ड कर्मचारियों को राहत देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम का लाभ वे कर्मचारी भी उठा सकते हैं, जिन्हें नौकरी से हटाए जाने के बाद दूसरी जगह नौकरी लग चुकी है। इस योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नहीं देख ईएसआईसी ने इसके लिए अप्लाई करने की डेडलाइन को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 के बीच नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे।
ईएसआईसी से रजिस्टर्ड कर्मचारी इस स्कीम के तहत दावा कर सकेगाए उसे तीन महीने की 50 प्रतिशत सैलरी प्रदान की जाएगी। ईएसआईसी ने इसके लिए 44 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। पहले बेरोजगारी भत्ते के रूप में 25 प्रतिशत सैलरी का प्रावधान था, जिसे 19 सितंबर को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया था। कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले लाखों कर्मचारियों ने अभी तक इस भत्ते के लिए आवेदन नहीं किया है, इसके चलते इसकी डेडलाइन को बढ़ाया गया है। मेरठ की बात करें यहां पर करीब १५ हजार लोग अपनी नौकरी कोरोना काल में गंवा चुके है।
ये लगाने होगा प्रमाण पत्र
ैंकर्मचारी को क्लेम फॉर्म को शपथपत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स और आधार कार्ड की कॉपी को ईएसआईसी की शाखा में जमा करना होगा। इसे डाक के जरिए भी जमा कराया जा सकता है। ईएसआईसी करीब 3.4 करोड़ परिवारों को मेडिकल कवर प्रदान करता है और इसके जरिए 13.5 करोड़ लाभार्थी कैश बेनिफिट लेते हैं।
No comments:
Post a Comment