- जनपद में रह गए हैं 1165 उपचाराधीन
- रोजाना पॉजिटिव का आंकड़ा भी गिरा
गाजियाबाद। कोरोना का असर थोड़ा कम हुआ है। जनपद में उपचाराधीनों की संख्या 1100 के करीब रह गई है। सरकारी कोविड अस्पतालों में अब ऐसी मारामारी नहीं रही। रोजाना जहां पॉजिटिव आने वालों का आंकड़ा जनपद में 300 तक पहुंचने लगा था, वहां आजकल यह आंकड़ा 100 के आसपास आ गया है। गंभीर मामलों की संख्या न के बराबर है। कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन त्योहारों पर सावधानी बरतनी अभी भी उतनी ही जरूरी है। लापरवाही भारी पड़ सकती है। शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि उपचाराधीन के संपर्क में आने वालों की 24 घंटे में जांच की जाए। ताकि कोरोना के फैलाव को समय रहते रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि त्योहारों के जोश में कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी कतई न करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर से बाहर निकलें तो मॉस्क अवश्य लगाएं। बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोते रहें। जरूरत होने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि सावधानी ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। त्योहारों के मद्देनजर शासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। शासन की ओर सोमवार को हुई ऑनलाइन मीटिंग में भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मामले कम होने पर ढील न दें। लगातार सतर्कता बनाए रखें और लोगों को भी सतर्क रहने को कहें। साथ ही उपचाराधीनों के संपर्क में आने वाले लोगों की 24 घंटे में जांच कराई जाए। ताकि कोरोना के फैलाव को जल्दी से जल्दी रोका जा सके।
जनपद के सरकारी कोविड अस्पतालों की स्थिति :
सोमवार को जनपद में कुल 475 उपचाराधीन होम आईसोलेशन में थे। इसके अलावा सरकारी स्तर पर कार्यशील एल-३ हॉस्पिटल (संतोष अस्पताल) में कुल 29 उपचाराधीन थे जबकि एल-2कोविड अस्पताल के रूप में संचालित संयुक्त जिला अस्पताल संजयनगर में कुल 46 उपचाराधीन भर्ती थे। राजेंद्र नगर स्थित ईएसआईसी में कुल 33उपचाराधीन थे। यानी सभी सरकारी कोविड अस्पतालों में सोमवार को कुल 108 उपचाराधीन भर्ती थे।
निजी कोविड अस्पतालों की स्थिति :
यशोदा अस्पताल, कौशांबी-45
यशोदा अस्पताल, नेहरू नगर- 76
मै अस्पताल, वैशाली- 36
नवीन अस्पताल, वैशाली-27
ली क्रेस्ट अस्पताल, वसुंधरा-16
चंद्रलक्ष्मी अस्पताल, वैशाली-24
फ्लोरेस अस्पताल - 13
गणेश अस्पताल -14
नरेंद्र मोहन अस्पताल -32
अटलांटा अस्पताल, वसुंधरा-33
पल्मोनिक अस्पताल, राजनगर-1
पेलिएटिव अस्पताल, गोविंदपुरम-1
दिल्ली-अन्य निजी -134
No comments:
Post a Comment