कुलपति की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक का आयोजन 

 

मेरठ । चौधरी चरण सिंह विवि में सोमवार को कुलपति  प्रो एन के तनेजा की अध्यक्षता संकायध्यक्ष, विभागाध्यक्ष ,निदेश्क व संयोजकों की ऑनलाइन माध्यम से एक बैठक काअयोजन किया गया। बैठक मे अहम निर्णय लिये गये। अब विवि में ई कंटेट को बनाने व ऑनलाइन लेक्चर देने के  लिये जिस भी उपकरण की आवश्यकता होगी । वह जैम पोर्टल के माध्यम से खरीद जाएंगे। 

 नई शिक्षा नीति के अनुसार बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग कर स्लेब्स को अपग्रेड व चेंज किया जाए। नई शिक्षा नीति के अनुसार सभी विभाग अपने विभागों में सेल्फ फाइनेंस कोर्स की शुरूआत करे जिसका लाभ छात्र- छात्राओं के अलावा सभी सेक्टरों को मिले। कंपनियों से अनुबंध कर लॉंग टर्म की तैयारी करें, जिससे छात्र-छात्राओं को नौकरियों मिल सकें।
 कुलपति प्रो नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अपनी परफॉरमेंस को इंम्प्रुव करने की आवश्यकता है। उसी के अनुसार सभी शिक्षक अपनी तैयारी करें। कोविड.19 के दौरान शुरू हुए डिजिटल क्लास में शिक्षक व छात्रों के बीच फेस टू फेस कॉटैक्ट रहा यह बहुत अच्छी बात है। इस दौरान  कुलपति द्वारा ई कंटेंट के विषय में भी जानकारी ली व जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, प्रो योगेंद्र सिंह, प्रो अशोक कुमार चैबे, प्रो मृदुल गुप्ता, प्रो हरे कृष्णा, प्रो. नवीन चंद्र लोहानी, प्रो जयमाला प्रो बीरपाल सिंह, प्रो जगबीर भारद्वाज, प्रो नीलू जैन, प्रो आरके सोनी, प्रो अजय विजय कौर, प्रो दिनेश कुमार, प्रो एसएस गौरव, प्रो शैलेंद्र शर्मा,  डॉ जमाल अहमद सिददकी, प्रो स्नेहलता जायसवाल, डॉ राजीव सिजेरिया, डॉ विवेक त्यागी, डॉ श्रद्धापाल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts