रिकवरी रेट पहुंचा 94 फीसदी पर, 15 दिन में तीन फीसदी बढ़ा


गाजियाबाद, 29 अक्टूबर, 2020। जनपद में कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार गिर रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.45 फीसदी रह गया है। अक्टूबर माह के पहले पखवाड़े में यह 3.70 फीसदी था। पूरे कोरोना काल की बात करें तो जनपद का पॉजिटिविटी रेट 4.37 हो गया है। दूसरी ओर रिकवरी रेट में हो रहे सुधार से स्वास्थ्य विभाग काफी राहत महसूस कर रहा है। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में जहां जनपद का रिकवरी रेट 91 फीसदी था वहीं अब यह बढ़कर 94 फीसदी हो गया है। कोरोना को लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गदगद हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता कहते हैं कि आम जन के जागरूक होने के चलते कोरोना का ग्राफ काफी नीचे गिर गया है। लोग मॉस्क का प्रयोग कर रहे हैं। यह सावधानी आगे भी जारी रखनी है।

जनपद में अब तक कुल 4. 21 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 1. 14 लाख जांच केवल अक्टूबर माह के दौरान हुई हैं। जिनमें 40, 236 जांच आरटी-पीसीआर लैब से हुई हैं, 5019 जांच ट्रूनैट मशीन से और 69, 105जांच एंटीजन किट से की गई हैं। जनपद में रोजाना करीब 4500 जांच की जा रही हैं। शासन स्तर से रोजाना 1100आरटी-पीसीआर और 2 हजार एंटीजन किट से जांच करने का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदूषण से लोग सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इसके लिए भी मास्क का इस्तेमाल जरूरी है। सुबह और शाम घर से बाहर निकलने से बचें। मॉर्निंग वॉक के लिए थोड़ी देर से ही निकलें तो बेहतर है। प्रदूषण भी फेफड़ों को प्रभावित करता है और कोरोना संक्रमण भी। इसलिए दोनों ही मामलों में सांस लेने में दिक्कत होती है। सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। खुद ही अपना उपचार न करें। वैसे तो इन दिनों में हर साल प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts