मेरठ के एक और विद्यार्थी, अवनी गर्ग ने ऑल इंडिया रैंक 552 हासिल किया


मेरठ  । मेरठ  में आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी, सोनिया वर्मा ने नीट 2020 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 84 प्राप्त कर शहर व इंस्टीट्यूट को गौरवान्वित किया है। उन्होंने 720 अंकों में से 700 अंक प्राप्त किए। नीट देश में प्रतिष्ठित मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश पाने के लिए सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इसके परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषितकिए गए।
मेरठ के एक और विद्यार्थी, अवनी गर्ग ने ऑल इंडिया रैंक 552  हासिल किया। उन्होंने 720 अंकों में से 681 अंक प्राप्त किए।
सोनिया वर्मा और अवनी गर्ग को बधाई देते हुए, श्री आकाश चौधरी , डायरेक्टर एवं सीईओ, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने कहा, ‘‘हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे विद्यार्थी सोनिया और अवनी ने नीट 2020 जैसी कठिन प्रवेश परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस का श्रेय हमारे विद्यार्थी की कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता व इंस्ट्रक्टर के सहयोग को जाता है, जिन्होंने उनके पूरे सफर में उसका मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए हमारी गुणवत्तायुक्त शिक्षा मशहूर है। मैं दोनों को शुभकामनाएं देता हूँ।’’
सोनिया और अवनी ने इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत व परीक्षा के लिए आकाश के नीट परीक्षा के इंस्ट्रक्टर्स द्वारा दी गई शानदार कोचिंग को दिया। यह परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं मे से एक है। नीट की परीक्षा द्वारा एमबीबीएस एवं बीडीएस तथा अन्य कोर्सों के लिए सभी मेडिकल काॅलेजों मे प्रवेश मिलता है।
नीट 2020 में सर्वोच्च 3 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आका शइंस्टीट्यूट के हैं, जिन्होंने इसके क्लासरूम शिक्षण एवं दूरस्थ शिक्षण के माध्यम से तैयारी की। इस साल इस परीक्षा में 15.97 लाख विद्यार्थी बैठे, इसलिए अंश की यह उपलब्धि उल्लेखनीय है।
 



--

No comments:

Post a Comment

Popular Posts