जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मेरठ में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
कोरोना काल में पहली आयोजित किया गया तहसील दिवस
वरिष्ठ संवाददाता
मेरठ। मार्च से कोरोना के चलते बंद किये गये तहसील दिवस मंगलवार से फिर शुरू कर दिया गया । मंगलवार को तहसील मेरठ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढग से करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 2 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये।
बतादें कि जनता की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देते हुये प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस जनपदों में फिर से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है। तहसील मेरठ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण मुख्यमंत्री प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होने कहा कि तहसील दिवस आमजन की शिकायतों को जानने व उसके निस्तारण के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त 45 षिकायतों में नगर निगम की सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिये कि जनपद में अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरूस्त न रहने से व कूडे का ढेर जमा होने से बीमारियों का खतरा हो सकता है, जिससे आमजन को परेशानी हो सकती है जिसको बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
वहीं एक अन्य शिकायत में आदेश कुमार शर्मा पुत्र मंगू सिंह निवासी ग्राम बिजौली थाना खरखौदा द्वारा अपने भाई की कम्पनी में काम करते हुये देहांत की रिपोर्ट थाना भावनपुर द्वारा दर्ज न किये जाने की शिकायत की जिस पर एसएचओ भावनपुर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 45 किाकायतों में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन, एसडीएम सदर संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजकुमार, एसपी टैफ्रिक जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोरोना काल में पहली बार हुआ तहसील दिवस
देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते मेरठ समेत प्रदेश में तहसील दिवस को समाप्त कर दिया गया था। मंगलवार को पहली बार तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन किया गया। पूरे परिसर को सैनिटाईज किया गया। तहसील दिवस के समाप्त होने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाईज किया गया।
No comments:
Post a Comment