नोएडा। जिले के सेक्टर.37 चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल से तीन युवकों ने देर रात मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर.39 में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद शरीफ सेक्टर. 37 चौराहे पर विगत रात को ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि रात को बिना मास्क लगाए वाहन चला रहे लोगों की जांच की जा रही थी।इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों को शफीक ने रोका। उन्होंने बताया कि तीनों ने मास्क नहीं लगा रखा था तथा तीनों शराब के नशे में थे। जब हेड कांस्टेबल ने तीनों से मास्क ना लगाने के कारण पूछा तोए युवक उत्तेजित हो गए और उन्होंने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपी सतीश कुमार, नवीन मिश्रा, विपिन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नवीन मिश्रा रेलवे बोर्ड में काम करते हैं, जबकि सतीश तथा विपिन एक निर्माण कंपनी में काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment