Tuesday, 15 September 2020

सृष्टि रचियता भगवान पर धरती रचियता अभियन्ता. डॉ सुधीर गिरि



इंजीनियरिंग  दिवस पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन 

  वरिष्ठ संवाददाता 



 मेरठ । मंगलवार को  इंजीनियरिंग दिवस पर दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में ष्रोल ऑफ इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी इन इफेक्टिव मैनेजमेन्ट ऑफ कोविड-19 विषय पर एकदिवसीय सेमीनार का शानदार आयोजन किया गयाए जिसमें वक्ताओं ने इंजीनियरिंग की परम्परागत शाखाओ सिविल-मैकेनिकल-इलैक्ट्रिकल-इलैक्ट्रीशियन-कम्प्यूटर साईन्स आदि के देश एवं दुनिया में बढते प्रभाव के साथ.2 मेडिकल क्षेत्र में इंजीनियरिंग की नयी शाखाओ बायोटेक्नोलॉजी, साइटोलॉजी, जैनेटिक इंजीनियरिंग द्वारा विभिन्न वैश्विक बीमारियों के प्रभावी निदान ;डायग्नोसिस एवं उपचार के बारे में विस्तार से बताया। कोविड.19 के सफल उपचार एवं इसके लिए प्रतीक्षारत वैक्सीन टीके बनाने में भी जैनेटिक इंजीनियरिंग के रोल पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं आईटी ;बीएचयू के प्रसिद्ध इंजीनियर प्रो डॉ पीके भारती समेत 22 होनहार इंजीनियर्स को शॉलए स्मृति चिन्ह एंव अंगवस्तु भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

अपने सम्बोधन में चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा सृष्टि निर्माता भगवान, लेकिन धरती पर आधारभूत सुविधाओ समेत सडक, पुल, भवन से लेकर एयरपोर्ट तक इंजीनियर ही बनाता है। लेकिन अब बदलते विश्व में मेडिकल साईन्सेस में भी इंजीनियरिंग ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। आज कोविड.19 समेत विभिन्न बीमारियो के सफल उपचार समेत उनकी वैक्सीन सब जैनेटिक इंजीनियरिंग एवं बायो टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
 कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, प्रभारी अधीक्षक डॉ हरिदत्त नेगी, कुलपति डॉ कुलपति डॉ पीके भारती ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ सीपी कुशवाह, डॉ. विवेक सचान, डॉ विपिन कुमार, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, अंजलि शर्मा, डॉ होल्कर, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment