Thursday, 17 September 2020

शोर मचाने पर लोगों ने चार को रंगे हाथ पकड़ा



 महिला गैंग ने फल खरीद रही बुजुर्ग  महिला का पर्स उडाया 


मेरठ। शहर में एक महिला गैंग सक्रिय है जो पलक झपकते ही लोगों की गाढी कमाई पर हाथ साफ करने से गुरेज नहीं कर रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब चार महिलाओं के एक गैंग ने फल खरीद रही बुजुर्ग महिला का पर्स ही उडा दिया और उसमें रखी नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
 दोपहर करीब बारह बजे हापुड अड्डे पर संतोष नाम की महिला फल के ठेले से सेब खरीद रही थी। उसी समय चार महिलाएं मौके पर पहुंची और संतोष को घेर लिया। इन्हीं महिलाओं ने मौका मिलते ही संतोष का पर्स उडा लिया और भागने की कोशिश करने लगी। जब संतोष ने अपना पर्स देखा तो उसने शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद भीड ने चारों महिलाओं को पकड लिया और चौकी पर मौजूद पुलिस के सपुर्द कर दिया। पीडिता की शिकायत पर जब पुलिस ने उन महिलाओं की तलाशी ली तो संतोष का खाली पर्स एक महिला के पास से बरामद हो गया। लेकिन पर्स में रखे दो हजार रूपये गायब थे। पुलिस ने चारों महिलाओं को थाना नौचंदी भिजवाया। 
देखने वाली बात यह है कि आरोपी महिलाओं के गैंग की चारों महिलाओं की गोद में छोटे-छोटे मासूम बच्चे थे। यह गैंग इसी तरह से भीड में शामिल होकर घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों का कहना था कि हापुड अडडे और आसपास के इलाकों में इस तरह की वारदातों में काफी तेजी आई है। महिलाएं वारदात कर भीड़ के बीच से निकल जाती हैं। वहीं कुछ आसपास की गलियों में गायब हो जाती है। पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष नौचंदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया था लेकिन सभी महिलाओं का आपस में फैसला हो गया है। किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। इस मामले में फैसला जरूर हो गया है लेकिन यह बात साफ हो गई है कि इस तरह के कई गैंग भीड.भाड वाले इलाकों में सक्रिय है और मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे देते हैं।


No comments:

Post a Comment