Wednesday, 16 September 2020

इंजीनियर्स डे पर एक दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन



 संवाददाता

मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में इंजीनियर्स डे का आयोजन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएच रायसोनी विश्वविद्यालय महाराष्ट्र के प्रोण् एपी डांगे द्वारा ष्आत्म निर्भर भारत के लिए इंजीनियरष् पर विशेष व्याख्यान दिया गया।
उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि किस प्रकार से छात्र स्टार्टअप इंडिया का फायदा उठाते हुए अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। स्टार्टअप इंडिया के लिए सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। सिविल इंजीनियरिंग मैं उभरते हुए रुझानों के बारे में विस्तार से समझाया। शिक्षकों और छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि अपने करियर में सफल होने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना को उत्पन्न करो और तकनीकी क्षेत्र में नवाचार पर शोध करते हुए एक सफल करियर का निर्माण करो। अंत में महान इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वर्या को याद किया।ऑनलाइन सेमिनार में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सभी छात्र एवं शिक्षकों ने भाग लिया।इस दौरान सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण पर्वते ए डीन ऐकडेमिक डॉण् डी के शर्माएअनुप्रेक्षा चौधरीए शुभम चौरसियाएअवनि कौशिकए डॉ आलोक गोयल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment