Wednesday, 16 September 2020

हृदय रोगियों के लिए घातक बना कोरोना का डर



   वरिष्ठ संवाददाता

मेरठ ।  कोविड महामारी के बीच अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग डर के कारण अस्पताल जाने से करता रहे हैंए  जिसके कारण कई मरीजों की हालत बिगड़ती जाती है तो कई घर पर ही जान गंवा बैठते हैं। इनमें मुख्य रूप से हृदय रोगी शामिल हैं। लेकिन ऐसे मामले अभी तक मीडिया का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पाए हैं। हृदय संबंधी पुराने रोगों पर ध्यान देना आवश्यक है। सबसे आम बीमारी, ब्लड प्रेशर, जो स्ट्रोक्स और हार्ट अटैक का कारण बनती है, इसे ज्यादातर लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं। अनियंत्रित ब्लड प्रेशर स्ट्रोक या हार्ट अटैक के साथ घातक साबित हो सकती है, जहां मरीज को अस्पताल पहुंचने के लिए पर्याप्त समय तक नहीं मिल पाता है।
 फोर्टिस अस्पताल के कार्डियोलॉजी निदेशक  डॉक्टर परनीश अरोड़ा ने जानकारी देते  बताया जागरुकता में कमी और खराब शिक्षा के कारण कई क्षेत्रों में लोग बीपी की जांच घर पर करने की बजाय अस्पताल जाते हैंए जो लॉकडाउन के दौरान बिल्कुल भी संभव नहीं रहा है। कई बार तो मेडिकेशन तक में समस्या रही है। एक्सरसाइज़ की कमी, खाने और सोने की खराब आदतें और तनाव आदि के कारण अनियंत्रित डायबिटीज भी हार्ट अटैक और स्ट्रोक को बढ़ावा देती है। कोविड के डर और स्वास्थ्य प्रदाताओं के साथ संचार की कमी के कारण कई मरीजों के इलाज में देरी हुई है। लैपटॉप पर घंटों बिताने के कारण किसी का ध्यान बीमारियों की तरफ जाता ही नहीं है, जिसके कारण बीमारी घातक होती जाती है।
ऐसे कई मामले चर्चा में आए, जहां मरीज को लॉकडाउन के दौरान असहजता महसूस हुई लेकिन उसे अंदेखा कर दिया गया। हालांकि, कुछ दिनों में समस्या खुद ठीक हो गई लेकिन बाद में उनमें दिल की विफलता के लक्षण नजऱ आए। वहीं स्ट्रोक के मामलों में भी यही चीज़ देखी गईए जहां मरीज की मृत्यु न होने पर उसे आजीवन विकलांगता का शिकार होना पड़ा।
डॉक्टर परनीश अरोड़ा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि, ज्यादातर लोगों को लगता है कि अस्पताल में भर्ती होने से उन्हें कोरोना हो सकता है जिसके कारण वे सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, पक्षाघात आदि जैसे गंभीर लक्षणों को भी अंदेखा कर देते हैं। परिणामस्वरूप हार्ट अटैक के कारण घर पर ही कई मरीजों की जान चली जाती है। वहीं बीमारी की पहचान न होने के कारण मरीजों की मौत को कोविड से जोड़ दिया जाता है। चूंकि, कोविड रक्त वाहिकाओं और फेफड़ों की धमनियों में थक्कों के जोखिम को बढ़ाता है, इसलिए सीने में दर्द होने पर मरीज को अस्पताल ले जाना बेहद जरूरी है।



No comments:

Post a Comment