मेरठ । लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते आईसीयू में बेड को बढ़ाने के लिये प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा डा. रजनीश दुबे ने निर्देश जारी कर दिये हैं। शासन की ओर से टेंडर कर अस्पताल प्रशासन से इसे खरीदने की अनुमति दे दी गयी है।
 बता दें कि मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में कुल 40 बेड हैं। वहीं अस्पताल में रेमीडेसिविर इंजेक्शन का ट्रांयल शुरू किया जा चुका है। इसी को देखते हुए शासन की ओर से अस्पताल प्रशासन को बेड खरीदने की अनुमति प्रदान की गयी है। डा. रजनीश दुबे ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एस के गर्ग को आईसीयू में बेड बढ़ाने के साथ कोविड मरीजों के उपचार के लिये रेमीडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के निर्देश दिये हैं। इंजेक्शन की खरीद के लिये टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
 बता दें मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में 75 इंजेक्शन आये थे, जिनका प्रयोग कोविड मरीजों पर किया थाए जो काफी सफल रहा। इनका उपचार कर रहे डा. सुधीर राठी ने बताया कि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को यह इंजेक्शन दिया गया। इनकी रिकवरी बेहतर साबित हुई है। अब चिकित्सा एंव शिक्षा विभाग से इंजेक्शन की मांग की गयी है। जल्द ही यह इंजेक्शन कालेज को मिल जाएंगे। उन्होंने बताया बाजार में एक इंजेक्शन की कीमत पांच हजार रूपये है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts