मेरठ। संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर नगीन गु्रप आफ स्कूल्स के शिक्षकगणो ने संस्कृत शिक्षणे नवाचारा: एवं समास वेबिनार भाग लिया एवं संस्कृत शिक्षण की नवीन विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
रिसोर्स पर्सन जतींद्र मोहन मिश्र, प्रोफेसर ;संस्कृत, भाषा शिक्षा विभाग, एन सी ई आर टी, नई दिल्ली तथा प्रख्यात शिक्षाविद व अनेक पुस्तकों की लेखिका डॉ निर्मल दलाल
ने शिक्षकों को नवाचार पद्धति का प्रयोग कर शिक्षण को प्रभावशाली बनाने पर बल दिया।उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को संस्कृत विषय के प्रति समझ बनाने के लिए नवाचार शिक्षण पद्धतियों चित्रात्मक विधि ,दृश्यात्मक विधि, मस्तिष्क आरेख विधि द्धके माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।इसी के साथ साथ शिक्षकों ने संस्कृत समास की विस्तृत जानकारी इस प्रसिद्ध सूक्ति के माध्यम से प्राप्त की ।वेबिनार में नगीन ग्रुप ऑफ स्कूल की सभी शाखाएं शांति निकेतन विद्यापीठ मेरठ ,सेंट जेवियर्स वल्र्ड स्कूल मेरठ ,मीरापुर, सरधना, गाजियाबाद एवं जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर के शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment