मेरठ। नगर निगम और पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत रविवार को मकबरा घोसियान में अवैध डेयरियों को हटाने पहुंची टीम के साथ डेयरी संचालकों की तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि सभी लोग डेयरियां खाली कर दें। आबादी के बीच डेयरियों को चलने नहीं दिया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराना है।
उधरए डेयरी संचालकों का कहना है कि हाईकोर्ट ने कैटल कॉलोनी का भी आदेश कर रखा हैए लेकिन नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी कैटल कॉलोनी की मांग पर विचार नहीं कर रहे हैं। नगर निगम जमीन उपलब्ध कराएं तो वह डेयरियों को बाहर ले जाने के लिए तैयार हैं। नोकझोंक के बीच पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई भैंसों को भी अपने कब्जे में लिया है। बताया गया है कि डेयरियों को हटाने के लिए पहले कई बार नोटिस दिया जा चुका है। दो दिन पूर्व पुलिस फोर्स न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी। एसएसपी ने रविवार को पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की बात कही थी। जिसके बाद अवैध डेयरियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स व आरआरएफ के जवान भी मुस्तैद दिखाई दिए। उधर सफाई कर्मचारियों के नेता कैलाश चंदोला ने नगर निगम के इस अभियान में सफाई कर्मचारियों को शामिल करने पर विरोध कर दिया है। उनका कहना है कि एक तो सफाई कर्मचारियों को पांच महीने से कोई छुट्टी नहीं मिल रही हैए ऊपर से प्रवर्तन दल होने के बावजूद सफाई कर्मचारियों को अभियान में लगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment