मेरठ । थाना खरखौदा क्षेत्र के कोल- मुंडाली संपर्क मार्ग पर बाईक से गिरकर अधेड़ महिला की मौत परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परीक्षितगढ क्षेत्र के गाँव किला पुठ्ठी निवासी बाला देवी उम्र 51 वर्ष पत्नी मंगू चंद गिरि अपने दामाद बिट्टू के साथ सोमवार को गाँव बिजौली अपने घर राखी बांधने आयी थी। शाम को घर लौटते समय जैसे ही उनकी बाईक गाँव छतरी मोड़ के निकट पहुंची तभी टूटी सडक पर गड्ढे में बाईक का पहिंया गिरने से महिला सडक पर सिर के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई ! घायल महिला को एंबुलेंस की सहायता से मेरठ मेडिकल के भर्ती कराया जहाँ महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई के महिला का अंतिम संस्कार कर दिया ।
No comments:
Post a Comment