मेरठ। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती देने वाले इस पर्व को के एल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रो ने बहुत ही अनोखे तरीक े से मनाया।एक ओर जहाँ के जी विंग के छात्रों ने इको फ्रेंडली राखी का संदेश देते हुए बहुत सुंदर राखियाँ बनाईं तो वही कक्षा 1 व 2 के छात्रो ने इस पर्व को विशेष बनाते हुए अपने भाई-बहनों को उपहार-स्वरूप देने हेतु मोबइल स्टैंड बनाए। कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने वेस्ट मेटेरियल द्वारा सुंदर-सुंदर फोटो फ्रेम बनाए व उसमें अपने भाई-बहन के चित्र को लगाते हुए रक्षाबंधन के पर्व पर आधारित काव्य पक्तियाँ भी लिखी। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने हस्त निर्मित राखी के मध्य अपने भाई/बहन का चित्र लगाकर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की और खींचकर अपनी अध्यापिका को भेजी साथ ही उन्होंने देश सेवा में लगे फौजी भाईयों के जज्बे को सलाम करते हुए, उन्हें भी राखी के पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
No comments:
Post a Comment