बिजनेसमैन को लगा दिया 10 लाख का चूना
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना का आंकडा बढता ही जा रहा है। देश में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के के चलते डिजिटल ट्रांजेक्शन का चलन काफी बढा है तो वहीं, इस दौरान कई लोग बेरोजगार भी हो गए। ऐसे में कई शातिर लोग ऑनलाइन ठग्गी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। दरअसल, मध्य दिल्ली के हौजकाजी इलाके से ऐसा ही साइबर फ्रॉड का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक बिजनेसमैन को शिकार बना कर उनसे दस लाख लूट लिए गए।
मध्य दिल्ली के हौजकाजी इलाके में साइबर ठगों ने मोहम्मद मोहसिन नाम के एक बिजनेसमैन के अकाउंट से दस लाख उडा दिए। शिकार हुए मोहम्मद मोहसिन ने बताया किए उनके पास एक काल आया था। उन्होंने ग्राहक बनकर कॉल किया था। आरोपियों ने बिजनेसमैन से फोन पर काफी सारे सामान की बुकिंग की और बुकिंग करने के बाद उनसे उनका अकाउंट नंबर और पैन नंबर माँगा। बिजनेसमैन ने भुगतान के लिए उन्हें दोनों नंबर दे दिए थे। उसके बाद जैसे ही उन्होंने फोन रखा तुरंत ही बिजनेसमैन के अकाउंट से 10 लाख रुपये निकलने का मेसज आया।
मोहम्मद मोहसिन के अकाउंट से 10 लाख रुपये कटते ही उन्होंने तुरंत इस बारे में पूरी जानकारी पुलिस को जानकारी दी। बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहालए पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उस नंबर को खंगालने में जुटी है जिस नंबर से पीड़ित को कॉल आया था, उसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। बताते चलेंए पीडित मोहम्मद मोहसिन की हौजकाजीए अजमेरी गेट में कटिंग टूल्स व मशीनों की दुकान है। मोहसिन की एक्योरेट ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म हैं।
No comments:
Post a Comment