श्रीलंका में तैयार होगा देश का सबसे बडा क्रिकेट स्टेडियम 


टीमन्यूज प्रहरी,कोलंबो।
भारत की तरह अब श्रीलंका में भी एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है, लेकिन ये सिर्फ श्रीलंका का ही सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। दरअसल, श्रीलंकाई सरकार ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर होमागामा में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला किया है। 


बता दें कि सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट के साथ मिलकर घोषणा की कि वह होमागामा में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाएगी जो 26 एकड़ में फैला होगा। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि देश के नए बनने वाले इस विशाल स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60 हजार होगी। पहले चरण में 40 हजार सीटों को बनाया जाएगा। श्रीलंका में अभी तक कोई भी इतना बड़ा स्टेडियम नहीं है। फिलहाल, श्रीलंका के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आर प्रेमदासा और पल्लेकल स्टेडियम हैं, जिनकी दर्शक क्षमता 35-35 हजार है।नया स्टेडियम बनने से दर्शकों को असानी से स्टेडियम के अंदर मैच देेखने का आंनद आएंगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts