अमेरिका में 24घंटे में 749 लोगों की मौत 


टीम,न्यूज प्रहरी , न्यूयार्क ।
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 16 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 48 लाख को पार कर गई है। जबकि 18 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है और 15 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 


जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे में 759 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 300 पार पहुंच गई है। नेपाल में 18 मई तक कोरोना संक्रमण कोविड-19 महामारी के नौ नए मामले आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 304 हो गई है और दो मौत के मामले सामने आए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय और जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।इटली के लिए राहत की खबर, कोरोना से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या 100 से कमइटली ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी से रोजाना मरने वालों की संख्या में कमी आई है। यानी इटली में प्रतिदिन मौत का आंकड़ा 100 से कम हो गया है। वही कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद ने सोमवार को आदेश दिया कि देशभर में बंद पडे शॉपिंग मॉल फिर से खोल दिए जाएं। उन्होंने महामारी को लेकर उठाए गए सरकारी कदमों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया।उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि बाजारों को शनिवार और रविवार को भी खोलने की इजाजत दी जाए। चीफ जस्टिस ने आगे कहा, कोरोना वायरस शनिवार और रविवार को कहीं नहीं जाता। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 1,974 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद देश में कोविड-19 के मामले 42,000 के पार पहुंच गए हैं।वहीं, करीब 30 और मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 903 पर पहुंच गया है।













No comments:

Post a Comment

Popular Posts