कोरोना की सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम से छिने कागजात व मोबाईल

➤स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 21 लोगों का किया सर्वे

न्यूज प्रहरी मेरठ । एक ओर कोरोना वायरस से लडने के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार तमाम प्रयास कर रही है । वही समाज का एक वर्ग इसी पतीला लगाने में लगा हुआ है। सोमवार को नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर की स्वास्थ्य टीम करीम नगर में लोगों का सर्वे करने के लिये गयी थी। तभी वहां पर कुछ लोगों ने टीम के सदस्यों को घेरते हुए एएनएम से कागजात व मोबाइल छिन लिया। इस मामले टीम के द्वारा नौंचदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरेपी के पिता का गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी की तलाश में दबिश की जा रही है।
सीएमओ डा राजकुमार के आदेश पर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर की स्वास्थ्य टीम डा रिऋा गुप्ता के नेत्त्व में करीम नगर में घरों का सर्वे करने के लिये गयी थी। जिसमें एनएनएम गीता, आशा शिवा व नेहरू युवा केन्द्र का शान शामिला था। टीम के सदस्यों ने गली १,२,३ के १०० घरों का सर्वे कर लिया था। जैसे ही टीम करीम नगर की गली नम्बर चार पहुुंची। तभी गली नम्बर चार में सुहेल नाम के एक व्यक्ति ने सर्वे टीम से यह कहते हुए हंगामा आरभ कर दिया कि वह एनआरसी का सर्वे कर रही है। एनएनएम गीता ने सुहेल को समझाने का प्रयास किया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वाथ्य विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता चल सके । थोडी देर में भीड एकत्र हो गयी। तभी सुहेल ने एनएनएम गीता से सर्वे के कागजात व मोबाइल छिन लिया। उसने शान का मोबाइल भी छिनने का प्रयास किया। तभी किसी तरह शान ने वहां से भाग की प्रभारी डा रीऋा का पूरी घटना की जानकारी दी। डा रिऋा ने नोंचदी पुलिस को जानकारी देत हुए टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दौरान सुहेल वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो सुहेल कागजात छिनते हुए साफ दिखाई दे रहा था। तभी पुलिस ने कार्रवाही करते हुए उसके पिता को हिरासत में ले लिया। थाने की दो टीमें सुहेल व उसके अन्य साथियों की तलाश करने में जुटी है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया आरोपी की धरपकड के लिये टीमें लगी हुई । दवाब बनाने के लिये उसके पिता को हिरासत में ले लिया गया है। सवाल उठाता है। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार लोगों की कोरोना वायरस से जिंदगी की बचाने के लिये रात दिन एक किये हुए है। समाज के कुछ ऐसे लोग है। जो इसका बेवजह इसका विरोध कर रहे है। वहीं एसएसपी अजय साहनी ने मामले को गंभीरता से लिया है। अब सर्वे टीमों को पुलिस टीम साथ जाएगी।

➥21500 लोगों का किया सर्वे

नगरीय स्वास्थ केन्द्र की प्रभारी ने बताया उनके क्षेत्र की आबादी 117845 है जिसका सर्वे किया जाना है। जिसमें सोमवार को 21500 लोगों का सर्वे किया गया है। उन्होने बताया इसमें 10 लोग ऐसे मिले है। हल्की बुखार व खांसी पायी गयी। जिन्हं उपचार दे दिया गया है। जबकि 15 लोग ऐसे पाये गये जो अन्य राज्यों व विदेश से आये थे। जिसकी जांच पडताल की गयी। सभी को होम कोरेंटाइन किया गया है। मंगलवार केा अभियान जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts