एक व्यक्ति ने पूरे शहर को मुसीबत में डाला


0 परिवार केअन्य चार सदस्यों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव 


0 जिन लोगों से मिला उनकी भी होगी जांच


0 चार दिन के अंदर सभी मिलने वाले होंगे ट्रेक: सीएमओ 


0  700 विदेशी लोगों में से कोई भी पोजिटिव नहीं आया.


न्यूज प्रहरी टीम -मेरठ। खुर्जा के एक व्यक्ति ने पूरे शहर को परेशानी में डाल दिया है। खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ साथ अपने परिवार के चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मेरठ में पॉजिटिव मेरठ में कोरोना वायरस की अब तक पांच लोगों रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और बढा दी है। परिवार के ५० लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसमें १५ केा मेडिकल कालेज के टा्रमा सैंटर में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करायी गया है। जबकि ३५ केा सुभारती मेडिकल क ालेज के क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है। जिनके सैंपल रविवार को माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में भेजे जाएगे। जिनकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाही की रणनीति बनायी जाएगी। वहीं जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सुरक्षा की दुष्टि से मेरठ के कई क्षेत्रों के एक किमी के दायरे को सील कर दिया गया है। वहीं पॉजिटिव आये व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी स्वस्थ्य विभाग व प्रशासन तैयार कर रहा है। 

सीएमओ डा राजकुमार ने बताया कि वह परिवार जनपद में किन किन लोगों से मिला है उन लोगों को भी ट्रैक किया जाएगा। सभी के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। इस परिवार केतीन घरो में ताला लगा दिया गया है। इनसे मिलने वाले 50 लोगों को ट्रैक कर लिया गया है। जिन्हें आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। रविवार को सभी की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जो पोजिटिव पाया जाएगा उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और नेगेटिव आने पर 14 दिन के लिए होम कोरेन्टाईन करा दिया जाएगा। मरीज के सैंकडों लोगों से सम्पर्क में आने की संभावना है। क्योंकि इन दिनों वह विवाह समारोह से लेकर मस्जिद में नमाज पढने गया है, बाजारों व रिश्तेदारों सहित ट्रेन से सफर भी किया है। 

सीएमओ ने कहा कि अगले चार दिन के भीतर सभी को ट्रैक कर लिया जाएगा। वहीं मरीज के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी भी की जा रही है। स्वास्थय विभाग की टीम 3 किमी के दायरे में घर घर जाकर कोरोना के लक्षणों वाले लोगों की खोज करेगी। डीएम के निर्देशों के बादे हुमायू नगर, सोहराबगेट, शास्त्रीनगर के सैक्टर 13 व सराय बहलीम के एक किलोमीटर के दायरे को आगामी 30 मार्च तक सील कर दिया गया। अब वहा 30 मार्च तक न कोई आ सकेगा न ही कोई वहां जा सकेगा। पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कर सडकों पर छिडकाव कराया जा रहा है। 

बता दें अमरावती से ट्रेन में सवार होकर 19 मार्च को पत्नी के संग मेरठ आये खुर्जा निवासी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये थे। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और बढा दी और मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ उसकी पत्नी व तीन रिश्तेदारों को भी रखा गया। शनिवार को सभी की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि ने मेरठ वासियों की मुसीबत बढा दी है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम इस व्यक्ति के रिश्तेदारों व जिन-जिन स्थानों पर वह गया था और किस-किस के सम्पर्क में वह आया। इसका विस्तृत ब्योरा खंगाला जा रहा है। अब तक मेरठ में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं होने के चलते स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन काफ ी राहत में था। लेकिन अब 5 लोगों के कारण परेशानी बढ गयी है। विभाग के अधिकारियों ने नये सिरे से कार्य योजना बनाना शुरू कर दिया है। वहीं निगम के कर्मचारियों ने उक्त क्षेत्रों को सेनिटाइज करने के लिये सडकों पर व मकानों के आसपास छिडकाव किया गया। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है लोगों से उन्हें अपने घरों में रहने की हिदायत दी गयी है। नियमों को तोडन्ने पर कार्रवाही करने की चेतावनी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने कब्जे में लिये गये परिवार के 35 लोगों को सुभारती व 15 को मेडिकल में रखा गया है। 

1 comment:

  1. मेरठ के लोगों की अग्निपरीक्षा प्रारंभ

    ReplyDelete

Popular Posts