मोदी-योगी के आदेशों को पतीला लगा रहे थाना व तहसील स्तर कर्मचारी : मनिन्द्रपाल

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री को भेजा शिकायती पत्र 

न्यूज प्रहरी, मेरठ। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्द्रपाल सिंह ने मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर कर थाना व तहसील कर्मचारियों द्वारा किसानों को परेशान करने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। मनिन्द्रपाल सिंह ने पत्र के माध्यम से बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बडी हैरत की बात है प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वय लगातार निर्देश दे रहे है कि किसान को लॉक डाउन से अलग रखा गया है। उसे सरसो, गेंहू,गन्ना ,दाल, आलू आदि सभी फसलों पर कार्य करन्ीे और लाने ले जाने से न रोका जाए । उन्होने बताया कि लेकिन असफसोस की बात यह है कि थाना व तहसील स्तर पर किसानों को तंग किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अगर अपनी सरकार में किसानों का शोषण कोई अधिकारी या प्रशासननिक अधिकारी व कर्मचारी करेगा तो किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होने आरोप लगाया है पशु चालक वाहन अर्थात बोगी या ट्रालीसे किसान आलू, खुदाई या गन्ना कटाई हेतू जाते है तो थाना स्तर व तहसील स्तर पर उन्हें रोका जा रहा है। ये सरकार के आदेश का सीधा उल्लघन है। उन्होने मुख्य मंत्री व प्रदेश गन्ना मंत्री सुरेश खन्ना व गन्ना आयुक्त से वार्ता की है। जिसमें उन्होने कहा है वार्ता में मुख्य मंत्री व गन्ना मंत्री ने कहा है जब कि चीनी मिल चलती रहेगी किसानों को परेशान नहीं किया जाएगा। किसानों को परेशान करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts