कोरोना वायरस : योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं चिकित्सक व एम्बुलेंस स्टाफ
➤जनपद में हैं फ़िलहाल 102 की 38 व 108 की 37 एम्बुलेंस हैं संचालित
➤मरीजों को अस्पतालों तक छोड़ने में लगी तीन एडवांस लाइफ सर्पोट एम्बुलें
➤अबतक कोरोना के 30 संदिग्ध को पहुंचाया अस्पताल
न्यूज़ प्रहरी, मेरठ। कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में जहां आम आदमी घरों में बंद है वहीं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी घर से बाहर रह कर दिन-रात एक किये हुए हैं। जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज के चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ मुस्तैदी से लोगों की सेवा में जुटे हैं। 102,108 व एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस पर तैनात 300 से अधिक कर्मचारी भी लोगों की सेवा में तत्पर हैं।कोरोना वायरस से लड़ने के लिये पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी व चिकित्सक अपनी जान की परवाह किये बगैर बीमार लोगों की सेवा में लगे हैं। मेरठ की मेडिकल कालेज की माइक्रोबॉयलोजी लैब में 24 घंटे काम हो रहा है। जिले में 38 सर्विलॉस टीम व 38 रैपिड रेस्पोंस टीम के सदस्य भी रात-दिन काम में जुटे हैं। विभाग की तत्परता के चलते अभी तक जिला कोरोना वायरस से बचा हुआ है। यहां एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं है। माइक्रोबॉयोलॉजी लैब द्वारा अब तक 47 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। यह राहत की बात है। यह सब स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का ही नतीजा है। मेडिकल कालेज की लैब में ज्यादातर सैंपल अन्य जिलों के आ रहे हैं, जिसमें शामली के 10, मुजफ्फरनगर के आठ व सहारनपुर जिले के दो मरीजों के सैंपल आये हैं। सभी की जांच निगेटिव आयी है। अभी तक मेरठ सहारनपुर मंडल के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में व शामली के एक कोरोना वायरस व मेरठ मंडल में गाजियाबाद व नोएडा में पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। जो चिंता का विषय है सभी का गहन चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की 38 एम्बुलेंस 102, व 37 एम्बुलेंस 108 तथा तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मरीजों अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं। एम्बुलेंस 102 के जिला प्रभारी प्रोमिल त्यागी ने बताया अभी तक एम्बुलेंस से 30 से अधिक कोरोना से संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया है। जिसमें दस महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया एम्बुलेंस को पूरी तरह सैनिटाजर किया गया है। कर्मचारी मास्क, सैनिटाइजर, पीपीटी किट से लैस है।
No comments:
Post a Comment