बंद हुआ मां विचित्रा देवी मंदिर का कपाट

छतारी : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए को मां विचित्रा देवी मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है। दर्शन-पूजन को आये भक्त चौखट पर माथा टेक कर वापस लौट रहे हैं। मंदिर मेला समिति द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के दिखा निर्देश के बाद निर्माण लेते हुए अनिश्चितकाल के लिए मंदिर कपाट बंद किए गए हैं।
छतारी के गांव चौढेरा स्थित मां विचित्रा देवी मंदिर समिति द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अहम निर्णय लिया है। 25 मार्च से आरंभ हो रहे नवरात्र पर्व के दौरान मां विचित्रा देवी के कपाट बंद किए गए है। मंदिर मेला समिति की बैठक के दौरान बताया देश में महामारी का रूप ले चुके कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बैठक बुलायी गयी।
बैठक में मंदिर प्रबंधन समिति नें जनहित तथा राष्ट्रहित के लिए मंदिर का कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया। मंदिर पुजारी रामबाबू पंडा ने मंदिर की साफ-सफाई के बाद मां की मंगला आरती किया। तत्पश्चात मुख्य द्वार बंद कर दिया। वहीं मंदिर के उत्तरी तथा पूर्वी निकास द्वार में भी ताला लगा दिया गया है ताकि बगल से भी कोई अंदर प्रवेश न कर सकें। मुख्य द्वार बंद करते हुए इस अनहोनी को दूर करने तथा जगत कल्याण हेतु मां विचित्रा देवी से प्रार्थना की जा रही है। बुधवार सुबह से पहुंच रहे इक्का दुक्का दर्शनार्थी बंद कपाट से ही माथा टेक तथा कलश पर फूल मालाएं चढ़ाकर लौटते रहे। मंदिर पुजारी रामबाबू पंडा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला समिति ने यह फैसला लिया है कि मुख्य कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर पंडा ने कहा कि सुबह, रात्रि की मां की आरती नियमानुसार की जाएगी। मंदिर के मुख्य गेट पर पुलिस तैनात किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts