मेरठ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 19 पहुची 

खुर्जा के संक्रमित व्यक्ति के चार और लोगों में मिले कोरोना के संक्रमण 


० गंगा नगर में फिलीपिंस व सिंगापुर से आये दो लोागों में मिले कोरोना वायरस के संक्रमण 




न्यूज प्रहरीमेरठ । मेरठ के स्वास्थ्य विभाग की सिरदर्दी कम होने के बजाय बढ गयी है। सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्यिों की संख्या बढकर 19 हो गयी है। जिसमें चार तो इकराम के परिवार से है। जबकि दो गंगानगर से है जो सिंगापुर व फिलीपिंस से लौटे थे। सभी को मेडिकल कालेज के कोविड -19 वार्ड में भर्ती कराया गया है। 

सोमवार को 17 और सैंपल की जांच की गयी। जिसमें से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें चार पॉजिटिव सैंपल इकराम के परिवार से है जबकि गंगानगर में फिलीपिंस व ंिसंगापुर से लौट दो व्यक्तियों के है। विभाग द्वारा अब तक 109 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिसमे से 19 के सैंपल पॉजिटिव आ चुके है। वहीं सोमवार को 382 टीमों ने 24 क्षेत्रों में 49661 घरों की 265189 आबादी का सर्वे किया गया। जिसमें से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को सुभाारती मेडिकल कालेज तथा 310 को होम कोरेटाइन में रखा गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढती नजर आ रही है। अभी तक तो इमराम ही स्वास्थ्य विभाग का सिरदर्द बना हुआ था। अब गंगानगरन् मे विदेशों से आये दो व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाने के बाद स्थिति बिगढती दिखाई दे रही है।वैसे तो स्वास्थ्य विभग ने जिन क्षेत्रों से दोनो व्यक्ति मिले है। उस क्षेत्र के एक किलोमीटर को सील कर दिया गया है। लोगों से घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एक एक घर के सदस्यों की जांच पडताल करने में जुटी है। वहीं गंगानगर के लोगों में दशहत मच गयी है। लोगों ने अपने को घरों में कैद कर लिया है।

०एनआरसी के सर्वे का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य टीम से करीम नगर में कागजात व मोबाइल छिना 


सोमवार को नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर की स्वास्थ्य टीम करीम नगर में लोगों का सर्वे करने के लिये गयी थी। तभी वहां पर कुछ लोगों ने टीम के सदस्यों को घेरते हुए एएनएम से कागजात व मोबाइल छिन लिया। इस मामले टीम के द्वारा नौंचदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरेपी के पिता का गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी की तलाश में दबिश की जा रही है। सीएमओ डा राजकुमार के आदेश पर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर की स्वास्थ्य टीम डा रिऋा गुप्ता के नेत्त्व में करीम नगर में घरों का सर्वे करने के लिये गयी थी। जिसमें एनएनएम गीता, आशा शिवा व नेहरू युवा केन्द्र का शान शामिला था। टीम के सदस्यों ने गली १,२,३ के १०० घरों का सर्वे कर लिया था। जैसे ही टीम करीम नगर की गली नम्बर चार पहुुंची। तभी गली नम्बर चार में सुहेल नाम के एक व्यक्ति ने सर्वे टीम से यह कहते हुए हंगामा आरभ कर दिया कि वह एनआरसी का सर्वे कर रही है। एनएनएम गीता ने सुहेल को समझाने का प्रयास किया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वाथ्य विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता चल सके । थोडी देर में भीड एकत्र हो गयी। तभी सुहेल ने एनएनएम गीता से सर्वे के कागजात व मोबाइल छिन लिया। उसने शान का मोबाइल भी छिनने का प्रयास किया। तभी किसी तरह शान ने वहां से भाग की प्रभारी डा रीऋा का पूरी घटना की जानकारी दी। डा रिऋा ने नोंचदी पुलिस को जानकारी देत हुए टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दौरान सुहेल वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो सुहेल कागजात छिनते हुए साफ दिखाई दे रहा था। तभी पुलिस ने कार्रवाही करते हुए उसके पिता को हिरासत में ले लिया। थाने की दो टीमें सुहेल व उसके अन्य साथियों की तलाश करने में जुटी है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया आरोपी की धरपकड के लिये टीमें लगी हुई । दवाब बनाने के लिये उसके पिता को हिरासत में ले लिया गया है। सवाल उठाता है। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार लोगों की कोरोना वायरस से जिंदगी की बचाने के लिये रात दिन एक किये हुए है। समाज के कुछ ऐसे लोग है। जो इसका बेवजह इसका विरोध कर रहे है। वहीं एसएसपी अजय साहनी ने मामले को गंभीरता से लिया है। अब सर्वे टीमों को पुलिस टीम साथ जाएगी। 

बता दें 26 मार्च को खुर्जा निवासी इकराम उल हसन को बुखार,खांसी की शिकायत पर मेडिकल कालेज में उसकी पत्नि व तीन सालों द्वारा भर्ती कराया गया था। जिसमें इकराम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन में रख्ेा पत्नि व सालों के भी सैंपल लिया थे। जिसमें उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद परिवार के 50 सदस्यों को स्वास्थ्य टीम ने उठा कर सुभारती मेडिकल कालेज व मेडिकल कालेज में भर्ती करना था। जिसमें 11 सदस्यों की रिपोर्ट में 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। अब उसी परिवार के चार सदस्यों में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस तरह परिवार के लोगों की कुल मिलाकर संख्या 17 हो गयी है। 

खाुफिया विभाग शहर व देहात की मजिस्द व मदरसों को खंगलाने में जुटी 


मवाना व सरधना में मजिस्दों में मिले विदेशी नागरिकों के मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौक्कना हो गया है। रविवार की आधी रात के बाद से सीओ एलआइयू के निर्देशन में शहर व देहात की मस्जिदों व मदरसों को खंगालते हुए विदेशी व बाहरी लोगो की जानकारी जुटाई गयी। सबका डाटा एकत्र किया जा रहा है। इस दौरान कई मस्जिदों में ताले लटके दिखाई दिये। खुफिया विभाग की टीमों ने आसपास के लोगों से किसी विदेशी नागरिक व बाहरी व्यक्ति की सूचना उन्हे देने के निर्देश दिये। 

मंगलवार केा आ सकते है सीएम व प्रमुख सचिव 

मेरठ मंडल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढने से लखनऊ तक अधिकारी बैचेन हो गये है। किसी वक्त सीएम व प्रमुख सचिव मेरठ का रूख कर सकते है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासन के अधिकारियों में बेचैनी दिखायी दी। 

कोरोना से बचाने के लिये गली मौहल्लो हुई बैरिकैटिंग 


कोरोना वायरस के १३ संक्रमित मिलने के बाद अब लोगों में दहशत बढ गयी है। कोरोना से स्वंय को बचाने के लिये शहर के हर मौहल्ला कोलोनी में बैरिकेटिंग से लैस कर लिया है। बाहरी लोोगों के प्रवेश पूरी तरन्ह प्रतिबंध लगा दिया हे। खाली उन्ही को प्रवेश दिया जा रहा है जो वहां के रहने वाले है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts