प्रयागराज में ट्रिपल मर्डर

 खेत के विवाद में बड़े भाई ने पिता, बहन और भांजी की कुल्हाड़ी से की हत्या

 प्रयागराज।  प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बिसानी उर्फ शिकोहाबाद मजरा लोकापुर गांव में एक परिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया। बड़े भाई मुकेश पटेल ने खेत में हिस्सा न मिलने की खुन्नस में अपने पिता राम सिंह, बहन साधना और भांजी आस्था की हत्या कर दी। घटना के दौरान छोटे भाई मुकुंद को भी गोली मारने की कोशिश की गई, लेकिन वह बच गया।

पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी की रात मुकेश ने पिता को मारने की नीयत से हमला किया। बहन और भांजी ने उसे देख लिया, जिसके बाद उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर शवों को खेत के पास कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पुलाव डालकर छुपा दिया।

  छोटे भाई मुकुंद पटेल ने 4 जनवरी को पुलिस को सूचना दी। उसकी बची हुई जान ने जांच में पुलिस की मदद की। 5 जनवरी को आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।मुकेश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पिता ने उसके हिस्से की जमीन छोटे भाई के नाम कर दी थी। वह 10 बिस्वा जमीन का हकदार था, लेकिन न मिलने पर गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। मृतकों की लाशें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई हैं। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पूरे क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में बदलकर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पुलिस हत्या के पीछे अन्य संभावित कारणों और पूर्व विवादों की भी जांच कर रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि मुकेश अक्सर संपत्ति विवाद पर परिवार से झगड़ता था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts